दो दिन पूर्व अपराधियों की शरणस्थली बन चुके गन्ना सेंटर में महिला से हुई लूट के जल्द खुलासे की मांग को लेकर चौकी में गरजी दर्जनों महिलाएं।
हल्दूचौड़। निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश वही तीन दिन पूर्व हल्दूचौड़ गौला रोड़ पर अज्ञात युवकों द्वारा महिला को सम्मोहन विधि से उसके जेवर लूट कर फरार होने की रिपोर्ट लालकुआं कोतवाली में दर्ज किए जाने के तीसरे दिन कार्यवाही न होने से अपने को असुरक्षित महसूस कर रही गुस्साई महिलाओं गौला रोड़ में रैली प्रदर्शन कर चौकी का घेराव कर सीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौंपा ।
यहां क्षेत्र में आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और शांत प्रिय ग्रामीण क्षेत्र हल्दूचौड़ में पिछले कुछ दिनों से निरंतर बड़ रही अपराधिक वारदातों के अलावा विगत दिनों दिन दहाड़े नया बाजार हल्दूचौड़ के गौला रोड में महिला को सम्मोहित कर पूरव क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के प्रवेश द्वार हल्दूचौड़ गन्ना सेंटर में डूंगरपुर निवासी केसवी देवी अटवाल के जेवर और मोबाइल फोन लूट कर फरार हुए प्रकरण समेत तमाम मांगों को लेकर क्षेत्र की महिलाएं चौकी पहुंची दर्जनों महिलाओं ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में महिला सुरक्षा समेत निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों पर रोष प्रकट किया। बुधवार को सुबह 11 बजे डूंगरपुर पंचायत घर से नया बाजार में जलूस निकाल नारेबाजी करते हुए दर्जनों महिलाएं पुलिस चौकी पहुंची और क्षेत्र की लचर होती जा रही कानून व्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए उन्होंने पुलिस से शांत ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाए जाने की मांग की। इस दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली जिसके बाद मौके में मौजूद चौकी प्रभारी गौरव जोशी द्वारा जल्द आरोपियों को पकड़े जाने ओर बिगड़ती कानून व्यवस्था में जल्द सुधार लाए जाने के आश्वासन के के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ। वही महिलाओं ने एस एस के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मीना भट्ट, भास्कर भट्ट, बीडी खोलिया, अशोक जोशी, अंजु खोलिया, बीना भैसोड़ा,गीता पांडे ,कल्पना खोलिया , रवीना जोशी , हेमा दुर्गापाल समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।
हल्दूचौड़ ।
सरकार हमेशा महिला अधिकार महिला सुरक्षा बातें बहुत करती है आज महिलाएं असुरक्षित है। आए दिन क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़खानी हो या बलात्कार समेत तमाम मामले है जो जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन के नकारे पन का नतीजा है इन्ही कारणों से महिला अपराधों में इजाफा हो रहा है ।
अंजु खोलिया गृहणी डूगरपुर …
हल्दूचौड़ ।
क्षेत्र तमाम प्रकार की आपराधिक घटनाएं घट रही हमारा प्रशासनिक तंत्र सुस्त होने से अपराध बढ़ रहे महिलाए सुरक्षित नहीं पुलिस प्रशासन को शाक्ति करनी चाहिए ।
बसंती भट्ट गृहणी निवासी हल्दूचौड़ जग्गी …
हल्दूचौड़ ।
पुलिस की हीलाहवाली के चलते क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं आए दिन बढ़ रही है क्षेत्र महिला सुरक्षा हो या महिलाओं के अधिकारों पर किसी भी प्रकार की गतिविधियों को लेकर पुलिस निष्क्रीय बनी हुई है इस पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर मामलों पर संज्ञान लेना चाहिए
कमला अटवाल गृहणी निवासी डूंगरपुर …
हल्दूचौड़ ।
क्षेत्र में स्मैक , चरस एवं शराब तो हर चौराहों पर बेची जा रही है यह सब पुलिस की सह पर हो रहा है। जिसके चलते युवा नसेडी हो रहे है बच्चे बरबाद हो रहे है। पुलिस इस कोई ध्यान नही दे रही है इस पर सीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो महिलाएं उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। मीना भट्ट ग्राम प्रधान हल्दूचौड़ जग्गी . . ..