वाहन आपस में भिड़ने के बाद चले लात-घूंसे ….. जाने क्या है पूरा मामला …….. नैनीताल में एक रेफर

वाहन आपस में भिड़ने के बाद चले लात-घूंसे ….. जाने क्या है पूरा मामला …….. नैनीताल में एक रेफर

नैनीताल ।

तल्लीताल में दो वाहनों में टक्कर होने के बाद जमकर लात घूंसे चले। मारपीट में एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया। उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

हल्द्वानी निवासी प्रशांत कुमार ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि बुधवार को वह बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती बुआ को देखने नैनीताल आया था। रात करीब दस बजे वह हल्द्वानी लौट रहा था। इस दौरान उसके साथ हल्द्वानी निवासी अनमोल दीप व अनुराग कुमार भी थे। आरोप है कि जैसे ही उनका वाहन वैष्णो देवी मंदिर के समीप पहुंचा सामने से गलत दिशा

में तेज रफ्तार वाहन ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके वाहन के शीशे टूटने के साथ ही एयर बैग भी खुल गए। इस बीच पीछे आ रहे बारात वाहन से दो दर्जन से अधिक लोग उतरे और उनके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में अनमोल दीप की आंख में गंभीर चोट आ गई। किसी तरह भाग कर उन्होंने जान बचाई। अनमोल को बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि एक पक्ष की ओर से शिकायती पत्र मिला है। फिलहाल दूसरे पक्ष को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित खबरें