ऑल इंडिया में 120 रैंक पाकर फॉरेन मिनिस्ट्री (विदेश मंत्रालय)अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर पद मिलने पर भावना ने क्षेत्र, प्रदेश का मान बढाया है ।

ऑल इंडिया में 120 रैंक पाकर फॉरेन मिनिस्ट्री (विदेश मंत्रालय)अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर पद मिलने पर भावना ने क्षेत्र, प्रदेश का मान बढाया है ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू के गांव किशनपुर सकुलिया निवासी भावना जोशी ने एसएससी की परीक्षा पास कर ऑल इंडिया में 120 रैंक पाकर फॉरेन मिनिस्ट्री (विदेश मंत्रालय) में अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर का पद मिलने पर भावना ने क्षेत्र एवं प्रदेश का मान बढाया है इसी क्रम में परिजनों के अलावा गांव में काफी खुशी की लहर है। इसी क्रम में ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी, प्रधान  विपिन जोशी एवं गौला खनन मजदूर उत्थान समिति द्वारा भावना जोशी का हौसला अफजाई करते हुए बुरे एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से रमेश चंद जोशी, विपिन जोशी,राजू चौबे, कमल बिष्ट, विक्की पाठक, खीमा नंदन चौबे, सुरेश जोशी, हेमचंद्र जोशी समेत तमाम क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

——————————————————–

हल्दूचौड़ ।

ग्रामीण परिवेश में परिश्रम कर क्षेत्र का मान आज के भौतिक युग में लड़कियों ने बढ़ाया है वही शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में ही नहीं पूरे प्रदेश में बालिकाएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नाम ऊंचा कर रही है । इसी क्रम में भावना जोशी को बधाई देने के लिए 

रमेश जोशी ग्राम प्रधान एवं अध्यक्ष गौला खनन मजदूर उत्थान समिति 

————————————————-

हल्दूचौड़ ।

भावना जोशी ने कहा कि यह श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों की प्रेरणा से मिला है । वही मध्यमवर्गीय इस परिवार को इतनी बड़ी सफलता मिलने पर उनके परिवार में खुशी की लहर है।

सम्बंधित खबरें