हल्दूचौड़ । पूरन सिंह खोलिया ग्राम जग्गी डी क्लास पोस्ट ऑफिस हल्दुचौड़ जिला नैनीताल के पिता त्रिलोक सिंह 1 अगस्त 1967 को एम ई एस में भर्ती होकर 36 वर्ष 5 माह 27 दिन सेवा करके 1 सितंबर 2004 को सेवानिवृत हुऐ तथा पीपीओ संख्या C/E N G /18175/2004 के अनुसार सर्विस पेंशन लेते थे। परंतु दुर्भाग्य वर्ष 1 नवंबर 2022 को उनका स्वर्गवास हो गया उनकी पत्नी राधिका देवी पत्नी को पारिवारिक पेंशन लगी ही नहीं की राधिका देवी पत्नी का भी स्वर्गवास 21 जनवरी 2024 को हो गया ।पारिवारिक पेंशन का भुगतान 1 नवंबर 2022 से लेकर 21 जनवरी 2024 तक लटक गया पूरन सिंह खोलिया पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक सिंह की मुलाकात समाज सेवी एवं पूर्व सैनिक प्रकाश गुरु रानी से हुई तथा समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरु रानी ने लगातार 10 माह तक सी डी ए (P) इलाहाबाद स्पर्श तथा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से पत्राचार किया परंतु पेंशन सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से माइग्रेंट होकर स्पर्श में जाने के कारण काफी समय लग गया। समाज सेवी प्रकाश गुरुरानी द्वारा काफी पत्राचार करने के बाद सी डी ए पेंशन इलाहाबाद में नए नियम सर्कुलर संख्या 675 दिनांक 9 जुलाई 2024 के अनुसार जारी किए। तत्पश्चात समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरु रानी ने ब्रांच मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया रेलवे बाजार हल्द्वानी को सी डी ए पेंशन इलाहाबाद के सर्कुलर संख्या 675 दिनांक 9 जुलाई 2024 का हवाला देकर पूरन सिंह खोलिया को एरियर एवं ओ आर ओपी फर्स्ट तथा सेकंड का कुल रुपया मिलकर 189 874 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट पूरन सिंह खोलिया को 22 अगस्त 2024 को दिलाया जिस से इस कार्य को समाज सेवी एवं पूर्व सैनिक प्रकाश गुरु रानी ने कहा कि वह पिछले 22 वर्षों से पूर्व सैनिकों की निस्वार्थ भाव से मदद करते आए हैं और आगे भी इस तरह निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे । वही पूरन सिंह खोलिया निस्वार्थ भाव से की गई मदद के लिए समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरु रानी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
क