21 दिन बाद बीएसएफ जवान रिहा …… जानें क्या है पूरा मामला …….. पाकिस्तान की हिरासत से ।

21 दिन बाद बीएसएफ जवान रिहा …… जानें क्या है पूरा मामला …….. पाकिस्तान की हिरासत से ।

अमृतसर। 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ पाकिस्तान की हिरासत से 21 दिन बाद देश लौट आए।

पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार को अमृतसर की अटारी संयुक्त पोस्ट पर सुबह 10:30 बजे पूर्णम शॉ को बीएसएफ को सौंप दिया। भारत ने भी राजस्थान में पकड़े गए पाकिस्तानी रेंजर मोहम्मदुल्ला को उसके अधिकारियों को सौंपा।

पूर्णम पहलगाम हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को दोपहर करीब 11:50 बजे फिरोजपुर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे, जहां उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। पूर्णम शॉ पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में रिशरा के रहने वाले हैं। शॉ के परिवार ने उनकी वापसी के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है।

बीएसएफ ने शॉ की एक तस्वीर जारी की है, जिसमें उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई, बाल बिखरे हैं और उन्होंने हरे रंग की गोल गले की टीशर्ट पहन रखी है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पर जवान सौंपने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार की गई। पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ नियमित फ्लैग मीटिंग व अन्य संचार माध्यमों से बीएसएफ के लगातार प्रयासों के चलते बीएसएफ कांस्टेबल की वापसी संभव हो पाई है। प्रवक्ता ने बताया, शॉ की

शारीरिक जांच और मेडिकल परीक्षण किया जाएगा, इसके बाद काउंसलिंग और डीब्रीफिंग सत्र होगा। इसमें बीएसएफ अधिकारी उनसे पाकिस्तान रेंजर्स की 21 दिनों की

हिरासत के बारे में कुछ जरूरी सवाल पूछेंगे। 24वीं बीएसएफ बटालियन के जवान शॉ को अभी सक्रिय ड्यूटी में शामिल नहीं किया जाएगा। वह पंजाब फ्रंटियर की

आधिकारिक जांच में शामिल होंगे, ताकि रेंजर्स के उन्हें पकड़े जाने के क्रम की जांच की जा सके। साथ ही, चूक का पता लगाया जा सके।

सम्बंधित खबरें