13 वर्ष बाद आमी से रिटायर्ड नायक मोहन सिंह को मिली पेंशन

13 वर्ष बाद आमी से रिटायर्ड नायक मोहन सिंह को मिली पेंशन

13 वर्ष बाद आमी से रिटायर्ड नायक मोहन सिंह को मिली पेंशन
दिनेश पाण्डे
हल्द्वानी ।
जम्मू कश्मीर के नौसेरा में एंबुश के दौरान दुश्मन की  गोली लगने से नायक मोहन सिंह घायल हो गए जिनका जिससे उनकी एक किडनी खराब हो गई काफी इलाज के बाद भी सुधार न होने पर 3 जुलाई 2011 को ही उनकी खराब किडनी का ऑपरेशन करके निकाल दी अस्वस्थ्य नायक को कमांड हॉस्पिटल सेंट्रल कमांड लखनऊ से उन्हें बोर्ड आउट करके घर भेज दिया गया ।
                        विदित रहे कि नायक मोहन सिंह दो कुमाऊं रेजीमेंट 23 अक्टूबर 2010 भारतीय सेना में भर्ती हुए दिनांक 1 जुलाई 2011 को नौसेरा सेक्टर जम्मू कश्मीर में एंबुश के दौरान उन्हें दुश्मन की गोली लग गई और घायल हो गए जिससे उनकी एक किडनी खराब हो गई 3 जुलाई 2011 को ही उनकी खराब किडनी का ऑपरेशन करके निकाल दिया गया जिनका 1 जुलाई 2011 से लगातार आर्मी के अस्पताल में उनका इलाज हुआ एवं 24 नवंबर 2023 को कमांड हॉस्पिटल सेंट्रल कमांड लखनऊ से उन्हें बोर्ड आउट करके घर भेज दिया गया पर आर्मी के हैड क्वाटर द्वारा अस्वस्थ्य नायक मोहन सिंह की पेंशन लागू नहीं हो पाई वर्तमान में जिनका सप्ताह में सोमवार एवं शुक्रवार 2 दिन सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में डायलिसिस की जा रही है । लड़ाई में हताहत नायक मोहन सिंह मूल निवासी बागेश्वर वर्तमान में फ्रेंड्स कॉलोनी उदय लालपुर में मकान बनाकर रह रहे हैं लड़ाई में हताहत नायक मोहन सिंह की मुलाकात पूर्व सैनिक एवं समाज सेवी कैलाश बिरखानी तथा प्रकाश गुरुरानी से सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में डायलिसिस के दौरान हुई निराशा मन से लड़ाई में हताहत नायक मोहन सिंह ने अपने बारे में समाज सेवियों को आप बीती बताई। श्री सिंह ने बताया कि वे 24 नवंबर 2023 को कमांड हॉस्पिटल सेंट्रल कमांड लखनऊ से बोर्ड आउट हुए परंतु आज तक उन्हें पेंशन पेमेंट आदेश नहीं मिला जिस कारण वे काफी परेशानी का सामना कर रहे है। क्योंकि एक किडनी 1 जुलाई 2011 को गोली लगने के कारण निकाल दी गई थी तथा उन्हे काफी कमजोरी होने के कारण हर एक सोमवार तथा शुक्रवार को डायलिसिस के लिए व्हील चेयर की मदद से आना पड़ता है
वही समाज सेवियों द्वारा विगत 14 मार्च 2024 से लगातार सी डी ए पेंशन इलाहाबाद को पत्राचार करके लड़ाई में हताहत नायक मोहन सिंह का पेंशन पेमेंट आदेश संख्या 2 20 202301347 जारी करवा दिया गया है सीघ्र ही लड़ाई में हताहत नायक मोहन सिंह का आर्मी नंबर 4204113 H को बैंक द्वारा जल्दी ही भुगतान कर दिया जाएगा वही समाज सेवी पूर्व सैनिक कैलाश बिरखानी एवं प्रकाश गुरुरानी ने बताया कि लड़ाई में हताहत नायक मोहन सिंह को दोनों पूर्व सैनिकों द्वारा निस्वार्थ भाव से मदद कर पेंशन लागू कराई गई वही समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी ने वर्ष 2004 से पूर्व सैनिकों विधवाओं वीर नारियों एवं विकलांग बच्चों की पेंशन जारी करवाने का कार्य निस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार करते रहेंगे ।

सम्बंधित खबरें