हल्दूचौड़( नैनीताल )
लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हो गए। देर साम आए परिणामों में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के कार्तिक चंद्र राज्यवार, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर उर्मिला कोरंगा, कोषाध्यक्ष पद पर संदीप सिंह व संयुक्त सचिव पर पर नितिन राजभर चुनाव जीते वहीं उपाध्यक्ष पद पर साहिल शर्मा, सचिव पद पर खजान आर्य, सांस्कृतिक सचिव पद पर तनुजा व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर सचिन फुलारा निर्विरोध निर्वाचित हुए।
चुनाव प्रभारी डॉ पूनम म्यान ने बताया की छात्र संघ चुनाव में निर्धारित समय दोपहर दो बजे तक 1440 छात्र छात्राओं में से 74.86 फीसदी 1078 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसके बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पर कार्तिक चंद्र राज्यवार ने 606 मत पाकर निर्दलीय तनुजा सामंत को 461 मत मिले जिसे 145 मत से पराजय किया, वही छात्रा उपाध्यक्ष पद पर उर्मिला कोरंगा को 692 मत मिले पिंकी बिष्ट को 352 मिले जिसे 352 मतों से पराजय किया, संयुक्त सचिव पद में नितिन कुमार राजभर को 612 मत मिले क्षितिज जोशी को 441 मत मिले जिसे 171 से पराजय किया, कोषाध्यक्ष पद पर संदीप सिंह ने 725 मत पाकर दीपक गोस्वामी 313 मत मिले जिसे 412 मत से पराजय किया, वही विज्ञान संकाय प्रतिनिधि में अनुज सुयाल 103 मत मिले प्रतिद्वंदी रोहित सिंह को 74 मत मिले जिसे 31 मतों से पराजित का सामन करना पड़ा। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर साहिल शर्मा, सचिव पद पर खजान आर्य, सांस्कृतिक सचिव पद पर तनुजा व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर सचिन फुलारा निर्विरोध निर्वाचित हुए। देर सांय विश्वविद्यालय प्रशासन ने विजयी छात्र नेताओं को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कोतवाल डी आर वर्मा के नेतृत्व में विजयी प्रत्याशियों को महाविद्यालय परिसर से ही अपनी गाड़ी में बैठा कर घर तक छोड़ दिया।
फोटो परिचय-
राजकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के विजय प्रत्याशी को शपथ दिलाती प्राचार्य डॉ