स्थायी निदेशक की नियुक्ती की मांग को लेकर एन एस यू​ आई ने की निदेशक कक्ष में तालाबंदी ..

स्थायी निदेशक की नियुक्ती की मांग को लेकर एन एस यू​ आई ने की निदेशक कक्ष में तालाबंदी ..

बागेश्वर। 

पंडित बीडी पांडेय परिसर में स्थायी निदेशक की तैनाती की मांग तेज हो गई है। एनएसयूआई से जुड़े विद्या​र्थियों ने निदेशक कक्ष में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। एक सप्ताह के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।  

    सोमवार को छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में आक्रोशित छात्रों ने निदेशक कक्ष में ताला जड़ा। विद्या​र्थियों का कहना है कि एक महीने पहले परिसर को नए निदेशक मिले थे, लेकिन वह सप्ताह में केवल तीन ही दिन सेवा दे रहे हैं।  बाकी तीन दिन वह विश्वविद्यालय में रहते हैं। निदेशक के नियमित नहीं रहने से विद्या​र्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में स्टाफ को निर्दे​शित करने वाला कोई नहीं होने से कार्यों का संचालन सही ढंग से नहीं हो रहा है। चेतावनी दी कि एक हफ्ते के भीतर स्थायी निदेशक की नियुक्ति नहीं की तो संगठन पूरे परिसर में तालाबंदी कर आंदोलन करेगा। इस मौके पर ललित कुमार, नीरज जोशी, प्रीति बोरा, संस्कार भारती, पंकज कुमार, सागर जोशी, प्रेम दानू, कविंद्र प्रसाद, दिव्या, हंसी, पायल गोस्वामी आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें