नलकूप में फैला करंट, कपडे धो रही महिला समेत दो झुलसे मचा हड़कंप ।

हल्दूचौड़(नैनीताल)। 

नलकूप के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से नलकूप में करंट फैल गया। जिससे नलकूप की हौदी में कपड़े धो रही महिला व एक युवक समेत दो लोग झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद 108 वैन से उपचार हेतु सुसीला चिकित्सालय में भेजा गया जहां उन्हें उपचार के बाद छोड़ दिया घटना के बाद विद्युत विभाग की आंख खुली तो तारों को कसते हुए पेड़ों की लौपिंग की गई । मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोष है।  

                       जानकारी के अनुसार दुर्गापाल पुर परमा बेरी पड़ाव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप खड़कपुर एवं दुर्गापाल पुर परमा गांव स्थित नलकूप संख्या 06 – एचजी में उस समय करंट फैल गया जब नलकूप के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की डिस्क पंचर हो गई, जिससे पोलों से होते हुए पानी में करंट फैल गया। उस वक्त नलकूप में कपड़े धो रही मजदूर पार्वती देवी पत्नी कैलाश निवासी दुर्गापाल पुर परमा एवं कमल सक्सेना गौला गेट खड़कपुर बेरी पडाव बूरी तरह झुलस गए। डिस्क पंचर होने के बाद लाइन ट्रिप हो गई, जिससे उनकी जान बच गई। स्थानीय समाज सेवी लक्ष्मण खोलिया एवं रवि राणा के अलावा विमल गुरुरानी समेत तमाम लोगों ने उन्हें 108 सेवा से सुसीला तिवारी अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं नलकूप के नजदीक ही नहर में चल रहे गाय द्वारा पानी पीने के दौरान एक गाय को भी करंट लग गया। घटना की सूचना पर लालन कॉलेज से लालकुआं से तहसील प्रशासन के अधिकारी व हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत में अब सुधार है।

हल्दूचौड़ (नैनीताल )

दुर्गापाल पुर परमा स्थित नलकूप संख्या – 06 एचजी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट लाइन का डिस्क पंचर हो गई और डिस्क पंचर होते ही लाइन का तार टूट कर नीचे जाल में गिरने से लाईन ट्रिप कर गई। इस दौरान मामूली करंट में लोग झुलस गए। जिनका उपचार चल रहा है।

पुष्कर सिंह मेहरा अवर अभियंता उप संस्थान धौला खेड़ा मोटाहल्दू … ..

सम्बंधित खबरें