आटो कैन्टर की जबरदस्त टक्कर में चालक समेत 8 लोग घायल सभी उपचार को सुशीला तिवारी हल्द्वानी
हल्दूचौड़ ।
लालकुआं से सवारी लेकर हल्द्वानी जा रहा आटो ठीक मोतीनगर तिराहे पर कट के समीम पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा हल्द्वानी से तेज गति आ रहे दूध का वाहन कैन्टर ने तेज विपरीत दिशा में गति होने से कैन्टर एवं आटो जबरदस्त भिंडत हो गई। आटो में सवार चालक सहित 8 लोग घायल बूरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घटना के दौरान आटो में बुरी तरह फसे चालक को बमुश्किल निकाल कर सभी घायलों को उपचार हेतु हल्द्वानी सुशीला तिवारी भेजा गया। वही पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं से सवारी लेकर हल्द्वानी जा रहा आटो संख्या यूके 04 टीबी -1151 जैसे ही मोतीनगर तिराहे कट के समीम पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा हल्द्वानी से तेज गति आ रहे दुग्ध संघ लालकुआं से दूध की सप्लाई करने वाला दूध का वाहन कैन्टर संख्या यूके 04 सीए 5832 अत्यधिक तेज गति में होने के चलते चालक अपना संतुलन खो बैठा और सामने से हल्द्वानी को जा रहे आटो से भिड गया घटना इतनी जबरदस्त थी कि आटो बूरी तरह पिचक गया कैंटर तेज गति में होने के चलते गहरी खाई मे जा घुसा वही आटो में सवार महिला पुरुष व बच्चे चालक समेत 8 लोग बूरी तरह घायल हो गए वही कैन्टर की जबरदस्त टक्कर में आटो चालक आटो में फंस गया जिसे आटो काट कर बाहर निकला गया इस दौरान घटना में सभी को 108 वैन की मदद से उपचार को हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया वही पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे ले लिया है वही घटना के तुरंत बाद कैंटर चालक कैंटर को मौके में छोड़ कर मौके की नजाकत देख कर मौके से फरार हो गया पुलिस ने फरार कैंटर चालक की तलास आरंभ कर दी है।