गोरा पड़ाव में सर्विस लाईन व पानी निस्तारण नाली नीची बनाए जाने पर ग्रामीण संग बैठक बेनतीजा
हल्दूचौड़( नैनीताल)
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एन एच 109 में ग्रामीणों की भूमि के समानान्तर सर्विस लाईन एवं पानी निस्तारण की नाली बनाएं जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक के समक्ष ग्रामीणों, एन एच आई, कार्यदाई एवं लासा की संयुक्त बैठक में कुछ मीटर राष्ट्रीय राजमार्ग को नीचा बनाए जाने की सहमति तो बनी अन्य ग्रामीणों ने आगे की सर्विस लाईन पूर्व की समानान्तर बनाएं जाने पर अडे रहे ।
विदित रहे कि वर्ष 2012 में राष्ट्रीय राज मार्ग 109 का अधिग्रहण कर लिया गया वर्ष 2016 में 109 का कार्य आरंभ कार्य दायी संस्था सद्भाव द्वारा सड़क निर्माण का कार्य आरंभ किया गया मामले में कार्यदाई संस्था को राजस्व विभाग एवं एन एच आई द्वारा भूमि हस्तांतरण नहीं किए जाने के चलते कार्यदाई संस्था द्वारा अपना कार्य समेट दिया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए एन एच आई द्वारा सड़क निर्माण का कार्य दूसरी कार्यदाई संस्था गावढ़ को सौंपा दिया गया जिसके द्वारा निर्माण कार्य गोरा तीन पानी तक किया गया आगे रेलवे लाईन के उपर से सड़क को पार कराए जाने के चलते संस्था द्वारा एन एच 109 को कई सौ मीटर दूरी से पहले ही सड़क ऊंचा, सर्विस लाईन एवं पानी निकास नाली 20 फिट तक ऊंची बनाए जाने से गुस्साए किसानों एवं ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिए जाने के मामले पर क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मामले में हस्तक्षेप कर ग्रामीणों एवं किसानों की एन एच आई के परियोजना अधिकारी, कार्यदाई संस्था, क्वालिटी कंट्रोल की संस्था लासा, सिंचाई विभाग, पेटी कॉन्टैक्टर एवं राजस्व विभाग के साथ वार्ता कराई गई इस दौरान कुछ राष्ट्रीय राज मार्ग को एन एच आई परियोजना अधिकारी की सहमति से नीचा बनाए जाने पर सहमति बनी मगर आगे के अन्य ग्रामीणों एवं किसानों ने मामले को सिरे से खारिज करते हुए गांव में सर्विस लाईन जनहित एवं ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रखते हुए सर्विस लाइन नीचा बनाएं जाने पर अड़े रहे वही ग्रामीणों द्वारा मांग की है कि रेलवे के समीप एक अंडर पास भी दिए जाने की मांग की गई आगे के ग्रामणों व किसानों की मामले पर सहमति नहीं बनी ग्रामीणों डटे रहे इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट, समाजिक कार्यकर्ता टीका सिंह, एन एच आई के परियोजना निदेशक विकास मित्तल, मीनू, क्वालिटी कंट्रोल कंपनी लासा, कार्यदाई संस्था गावढ के डीपीएम शिवम शुक्ला, तमाम ग्रामीण एवं किसान उपस्थित थे।
हल्दूचौड़ ( नैनीताल) सर्विस लाईन व पानी निस्तारण नाली ऊची बनाए जाने से प्रभावित ग्रामीण किसान बलबीर सिंह रावत, जीवन कार्की, मनोज रावत, भगवान सिंह कार्की, हरीश सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह कार्की, भुवन सिंह रावत, नारायण सिंह, सुरेन्द्र सिंह रावत, गोलू रौतेला, विक्की रावत, विनोद मेहरा, हेम जोशी, रमेश जोशी, राम सिंह राठौर, रिंक कार्की,पूरन सिंह मेहरा, आशु मनराल, पवन कार्की समेत अन्य ग्रामीण प्रभावित है।
फोटो परिचय
गोरापड़ाव में बिधायक के साथ बैठक करते अन्य लो