एल बी एस के उपाध्यक्ष सचिन फुलारा ने सरकार व क्षेत्रीय विधायक पर लगाया महाविद्यालय की अनदेखी का आरोप आत्मदाह को चढ़े छत पर,

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से एलबीएस महाविद्यालय के उपाध्यक्ष सचिन फुलारा ने राज्य सरकार और क्षेत्रीय विधायक पर लगाया महाविद्यालय की अनदेखी का आरोप आत्मदाह के लिए चढ़े छत पर, विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन के हाथ पांव फूले

हल्दुचौड़ (नैनीताल )

भारतीय जनता पार्टी के अनुषंगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा आज कई मांगों को लेकर महाविद्यालय की छत पर धरने पर बैठ गए। वही से मांगों को लेकर आत्म दाह की धमकी दे दी मामले को गंभीरता से लेते हुए महाविद्यालय प्रशासन एवं मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के हाथ पाव फूल गए वही महाविद्यालय व पुलिस ने वार्ता कर हल किए जाने की बात पर मामला शांत हुआ वही छात्र सचिन द्वारा मांग पूरी न होने पर आंदोलन को उग्र किए जाने की बात कही है।

आपको बता दें कि छात्र नेता सचिन फुलारा बगैर सिलेबस पूरा हुए परीक्षा कराये जाने से नाराज हैं उन्होंने कहा कि यदि बगैर सिलेबस पूरा किया परीक्षा कराई गई तो वे आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे उन्होंने कहा की छात्रों द्वारा उन पर विश्वास जताकर उन्हें यह पद सोपा गया है छात्राओं की रक्षा के लिए मैं जान देने में भी नहीं चूकूंगा।
सचिन फुलारा ने कहा की विद्यालय में कई समस्याएं हैं पिछले कई वर्षों से महाविद्यालय 15 कमरों में ही चल रहा है उन्होंने यह भी कहा परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों को बहुत दिक्कतें आ रही हैं जिसका हल विद्यालय प्रशासन को निकालना है उन्होंने कहा कि पूरा महाविद्यालय समस्याओं से ग्रस्त है सुविधा बिन इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करना गरीब छात्रों की मजबूरी है जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते।
उन्होंने राज्य सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक पर भी छात्रों की एवं महाविद्यालय की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

छात्रों के हाथ में पेट्रोल की बोतल तथा माचिस देखकर विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं।
फिलहाल विद्यालय प्रबंधन और पुलिस प्रशासन छात्रों को मनाने की कोशिश में लगा हुआ है इस दौरान आंदोलनरत छात्र सगठन खजान आयी, तनुज, धीरज, संजय, लोकेश, कन्हैया, हिमांशु, करन, मनोज, लक्ष्मण समेत छात्र संगठन व दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से एलबीएस महाविद्यालय के उपाध्यक्ष सचिन फुलारा ने सरकार, क्षेत्रीय विधायक पर लगाया आरोप
 
हल्दूचौड़( नैनीताल )
महाविद्यालय में संसाधनों के अभाव के कारण कुछ दिनों पूर्व ही अध्यापकों की चुनाव ड्यूटी के कारण छात्रों का सेलेब्स पूरा नहीं करवाया गया है वही अप्रैल माह में विश्वविद्यालय द्वारा रिजल्ट घोषित करने के उपरांत ही अप्रैल माह में ही परिक्षा फॉर्म भरा दिए गए वही सीघ्र ही मई माह में परिक्षा करा दिए जा रहे है तथा महाविद्यालय प्रशासन रविवार को भी परिक्षा कर रहे हैं समय से छात्र छात्राओं का सेलेब्स पूरा करा कर परिक्षा कराई जाएं विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल में आ रही दिक्कतों को सही करा जाए तभी परिक्षा तिथि विस्तारित की जाएं
सचिन फुलारा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एलबीएस महाविद्यालय के उपाध्यक्ष …..
हल्दूचौड़( नैनीताल )
महा विद्यालय की छत पर चढ़ कर मांगों को लेकर आत्म दाह की धमकी दे रहे छात्रों को अपनी जायज मांगें मनवाने को लेकर मौके पर पहुंचे पुलिस छात्रों को विश्वास में लेकर कालेज प्रशासन से सकारात्मक वार्ता कराई परिक्षा तिथि बदलने के मामले पर कुलपति हेतु ज्ञापन महाविद्यालय प्रशासन के प्रार्चाय को सौंपा गया
हरेन्द्र सिंह नेगी वरिष्ठ उप निरीक्षक लालकुआं …
हल्दूचौड़( नैनीताल )
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ दीना की प्राचार्य से दूरभाष पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया यह मामला कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्तर का है वह इस मामले का निस्तारण वही से होगा हम इस विचार भी नही कर सकते है मामला महाविद्यालय स्तर का नहीं है छात्रों द्वारा दिया हुआ ज्ञापन कुमाऊं विश्वविद्यालय को प्रेषित किया गया है वही इस पर निर्णय कुमाऊं विश्वविद्यालय ही लेगा ।
डॉक्टर अंजू अग्रवाल प्राचार्य एलबीएस महाविद्यालय हल्दूचौड़ …..

सम्बंधित खबरें