हल्दूचौड़( नैनीताल)
पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में जी आई सी हल्दूचौड़ हिमांशु पाण्डे समेत सात नवाचारी शिक्षक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर बाल सखा प्रकोष्ठ द्वारा इन्नोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में नैनीताल जनपद के सात नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
यहां हल्दूचौड़ पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर बाल सखा प्रकोष्ठ द्वारा इन्नोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में नैनीताल जनपद के सात नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें सम्मानित होने वाले तीन शिक्षकों में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूर्य गांव भीमताल की लक्ष्मी काला को उनके बच्चों द्वारा इंस्पायर अवार्ड में राष्ट्रीय स्तर पर नैनीताल का नाम रोशन किए जाने पर सम्मानित किया गया। साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किशनपुर में कार्यरत विज्ञान अध्यापक प्रमोद अधिकारी के विद्यालय ने एक इतिहास बनाते हुए पांच बच्चों के इंस्पायर अवार्ड में चयन हेतु कीर्तिमान बनाने पर सम्मानित किया गया। बाल सखा प्रकोष्ठ प्रभारी भुवन चंद्र मठपाल एवं गाइडेंस एंड काउंसलिंग संदर्भ दाता सरस्वती बृजवाल को उनके विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया। जबकि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आर के एस के में विशेष योगदान देने पर हैल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर डॉ सचिन्द्र पाठक एवं सीमा जोशी को पुरस्कृत किया गया। वही जनपद नैनीताल मैं एक विशेष रचनात्मक पहल के रूप में समाज के वंचित एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हुए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नव संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास के नवनियुक्त छात्रावास अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु पांडे को विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान हेतु एवं इंस्पायर अवार्ड के माध्यम से बच्चों को निरंतर प्रेरित किए जाने पर नवाचारी शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के समग्र विकास में शिक्षक की भूमिका विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर सहित विभिन्न शिक्षकों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर दिनेश जोशी, अनिल राणा, भुवन चंद्र मठपाल, सुरेश चंद्र ओझा, नवीन चंद्र पंत, भूपेंद्र सिंह अन्ना, निर्मला सामंत, पुष्पा मेहरा, प्रदीप सिंह कारकी आदि द्वारा योगदान दिया गया।