नागा रेजीमेंट के 54 वें स्थापना दिवस का आयोजन, शहीद मोहन नाथ की वीरांगना हुई सम्मानित

हल्दूचौड़( नैनीताल )

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी हल्दूचौड़ के हल्द्वानी कैंपस  में वन नागा रेजीमेंट का 54 स्थापना दिवस  रेजीमेंट के पूर्व जवानों ने जरा याद करो कुर्बानी के रूप में धूमधाम से मनाया, जिसमें नागा  रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने शहीद सैनिकों का सम्मान के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश चंद पांडे, पार्षद  मधुकर श्रुति तथा ग्राफिक एरा के डायरेक्टर मनीष बिष्ट, विशिष्ट अतिथि रूप में अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मोहन नाथ गोस्वामी जी की वीरांगना भावना गोस्वामी, वीरांगना गंगा देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस दौरान  सैनिक परिवार के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और  केक  कटिंग और उसके बाद वीर शहीद सैनिकों के परिवार का सम्मान किया गया, कार्यक्रम में 1 नागा रेजीमेंट का इतिहास याद किया गया और सभी पूर्व सैनिकों ने आने वाले समय में किस प्रकार पूर्व सैनिक समाज का कल्याण कर सकते हैं और अपना योगदान दे सकते हैं इस पर मंथन किया और यह सुनिश्चित किया गया कि जब भी पूर्व सैनिकों की कहीं भी जरूरत पड़ेगी तो 1 नागा रेजीमेंट के पूर्व सैनिक सहर्ष स्थान पर जाएंगे, कार्यक्रम में पूर्व सैनिक लीग बिंदुखत्ता के अध्यक्ष के खिलाफ सिंह दानू, प्रकाश मिश्रा, सूबेदार मोहन खोलिया, मुन्ना, कैप्टन मोहन चंद्र, श्रीधर सती, चंद्रशेखर, दीवान सिंह, देवेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें