विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में तीन आतंकी ढेर …. जाने क्या है पूरा मामला …… होते ही भारत की जय नारों से गूंजा भवाली मंदिर परिसर ।

करन की कल से👉

भवाली (नैनीताल)।

 कैंची धाम में तीन आतंकियों के घुसने की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल चौकन्ना हो गया। देखते ही देखते पूरे मंदिर परिसर को स्पेशल फोर्स ने घेर लिया।

            मुख्य मार्ग का ट्रैफिक पूरा रुक गया और मंदिर का आपात सायरन गूंजने लगा। त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी के स्पेशल कमांडो ने मंदिर के भीतर तीन आतंकियों को मार गिराया और दो आतंकी घायल हो गए।

        शनिवार को नैनीताल पुलिस ने कैंची धाम में मॉकड्रिल किया तो एक बारगी यह सचमुच की घटना जैसा लगा। पूरे परिसर में सुरक्षा बलों की मौजूदगी के साथ ही ड्रिल के माध्यम से आपात स्थिति में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान संदिग्धों को हमले में मारने के साथ ही घायलों को अस्पताल ले जाने तक पूरी कवायद की गई।

        निरीक्षक ललिता पांडे ने मंदिर समिति के पीए सिस्टम के माध्यम से मॉकड्रिल की जानकारी दी।

आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही एसएसबी की एटीएस फील्ड क्राफ्ट तकनीक के माध्यम से संदिग्ध के कमरे तक पहुंची। टीम ने इनर और आउटर कॉर्डन लगाकर क्षेत्र को घेर लिया। ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकवादी मौके पर ढेर कर दिए गए और दो को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

एसडीआरएफ, क्यू आरटी टीमों ने घायलों का सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल भेजने का मॉकड्रिल किया। मॉकड्रिल समापन के बाद एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने टीमों की ब्रीफिंग की। श्रद्धालुओं ने आपात स्थिति से निपटने के लिए

जागरूक करने पर भारत माता की जय के साथ समस्त सुरक्षा बलों की सराहना की। एसएसपी पी एन मीणा ने बताया कि आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से मॉकड्रिल की गई।

खैरना में पुलिस ने रोके भारी वाहन ।

गरम पानी (नैनीताल)। 

कैंची धाम में शनिवार को मॉकड्रिल के चलते खैरना पुलिस ने अल्मोड़ा

और रानीखेत की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को सड़क किनारे रोके रखा। वाहन रोके जाने से वाहन चालकों को शाम तक इंतजार करना पड़ा। खैरना पुलिस के एसआई प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि मॉकड्रिल के चलते भारी वाहन रोके गए थे। मॉकड्रिल के पूरे होने और श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य होने के बाद शाम को बारी-बारी से भारी वाहनों को छोड़ा गया। संवाद

सम्बंधित खबरें