सामुदायिक मिलन केन्द्र डूंगरपुर में स्वास्थ्य शिविर में 220 लोगों का पंजीयन करते हुए निशुल्क दवा दी ।

सामुदायिक मिलन केन्द्र डूंगरपुर में स्वास्थ्य शिविर में 220 लोगों का पंजीयन करते हुए निशुल्क दवा दी ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)राज्य स्थापना दिवस की 25 वीं रजत जयंती पर  जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार सामुदायिक मिलन केन्द्र डूंगरपुर में स्वास्थ्य शिविर में 220 लोगों का पंजीयन करते हुए निशुल्क दवा वितरण की इस दौरान कैंप शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता इंदर सिंह विष्ट द्वारा किया गया इस दौरान  ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य भी मौजूद थे । शिविर में नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक गिरी एवं मर्म चिकित्सा डॉ मीरा जोशी, डॉक्टर लव पांडे फार्मासिस्ट शंभू प्रसाद कांडपाल, महिला योग अनुदेशक अर्चना भट्ट, पुरुष योग अनुदेशक दीपक पांडे रहे ।

सम्बंधित खबरें