गौधाम हल्दूचौड़ में 8 वर्ष तक चलने वाले 11 सौ मूल पाठ में श्रीमद्भागवत के 220 मूल पाठ संपन्न : रामेश्वर दास
ग्यारह सौ श्रीमद्भागवत का संकल्प लगभग 8 वर्षों में पूरा होगा ।
करन पाण्डे
हल्दूचौड़(नैनीताल)
यहां हल्दूचौड़ के परमा गांव स्थित कुमाऊं के सबसे बड़े गौधाम में 1100 श्रीमद् भागवत कथा के मूल पाठ का आयोजन चल रहा है यहां यह जानकारी पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्रील नित्यानंद पाद आश्रम के संस्थापक स्वामी रामेश्वर दास ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में वृंदावन से आए वैष्णव भक्तों के द्वारा अनवरत श्रीमद्भागवत का वाचन किया जा रहा है यह 4 सितंबर 2022 से 11 सौ मूल पाठ होगें जो लगातार 8 वर्षों से भी ज्यादा समय तक चलने वाला वही यह ज्ञान का महायज्ञ उत्तराखंड का सबसे बड़ा महायज्ञ साबित होगा वृंदावन से आए वैष्णव भक्त सुजन उपाध्याय ने बताया कि एक मूल पाठ पूरा होने में 3 दिन लगते हैं उन्होंने कहा कि 24 घंटे लगातार भागवत का मूल पाठ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 1100 सौ मूल पाठ 33 सौ दिनों में संपन्न होंगे इस लिहाज से 8 वर्ष से ज्यादा समय इसमें लगेगा गौधाम में होने वाला यह विराट ज्ञान महायज्ञ उत्तराखंड का सबसे बड़ा ज्ञान महायज्ञ होगा उन्होंने कहा कि गौधाम में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन का लाभ अन्य स्थान की अपेक्षा कई गुना ज्यादा प्राप्त होता है क्योंकि श्रीमद् भागवत कथा योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण का ही एक रूप है और कृष्ण भगवान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गौ भक्त रहे हैं ऐसे में गौधाम में होने वाले भागवत में योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की कृपा सदैव बरसती रहती है इधर गौधाम में 4 सितंबर राधाष्टमी से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के मूल पाठ को लेकर क्षेत्रवासियों में भी गजब का उत्साह बना हुआ है उल्लेखनीय है कि गौधाम हल्दूचौड़ की स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी गौधाम में इस समय वर्तमान में जहां वर्तमान में निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश 2500 सौ के लगभग है यहां पत्रकारों से वार्ता के दौरान रामेश्वर दास ने कहा कि आज श्रीमद्भागवत का 221 वा मूल पाठ चल रहा है