19 वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट शुरू, राज्यपाल ने किया शुभारंभ
मदन जलाल
नैनीताल ।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को राजभवन गोल्फ कोर्स में शॉट लगाकर 19 वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता सात जून से नौ जून तक आयोजित होगी। इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से 121 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि नैनीताल की पहाड़ी पर बसे गोल्फ कोर्स का भी समर्द्ध शाली इतिहास है। उन्होंने सभी गोल्फरों का स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं। आश्वासन दिया कि भविष्य में प्रतियोगिता को और बेहतर किया जाएगा।
यहां नैनीताल में आयोजित तीन दिवसीय गोल्फ कोर्स में 6 वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष तक के सुपर वेटरन के बीच प्रतियोगिता होनी हैं। इस मौके पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही, आयुक्त कुमाऊ मंडल दीपक रावत, अपर सचिव स्वाति एस.भदौरिया, डीआईजी योगेंद्र रावत, एसएसपी पी एन मीणा, परि सहाय राज्यपाल अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपस्थित थे।