स्कूल जा रहे 7 वर्षी अरविंद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम
हल्दूचौड़( नैनीताल)
गोरा पड़ाव स्थित हाथी खाल गांव एवं एक स्टोन क्रेशर को जोडने वाली सड़क पर स्कूल को जा रहे हैं बच्चे को 18 टायरा ट्रक ने कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर के
बाहरी गेट के समक्ष बच्चे का शव सड़क पर रख धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वही मौके पर पहुंचे उप
जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार उचित मुआवजा एवं सीघ्र बनाए जाने का प्रस्ताव बनाकर शासन से स्वीकृति के आश्वासन पर ग्रामीणों एवं परिजनों ने धरना समाप्त किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां सोमवार को राधे कश्यप अपने परिवार के साथ गोरा पड़ाव हाथी खाल में रहता है सोमवार की सुबह राधे श्याम कश्यप अपने दोनों बच्चे 3 वर्षीय दक्ष जो एल केजी में एवं 7
वर्षीय अरविंद यू के जी पड़ते है । को पैदल ही बरेली रोड स्थित शिशु भारती स्कूल ले जा रहा था कि हाथी खाल वाली सड़क पर क्रेशर द्वारा पानी छिड़काव किए जाने से काफी फिसलन थी इस दौरान अचानक राधे श्याम कश्यप के हाथ से 7 वर्षीय अरविन्द का हाथ पिता के हाथ से छिटक गया वह सड़क में पानी छिड़काव होने के चलते फिसल कर गिर गया इसी दौरान सामने से आ रहे 18 टायरा ट्रक संख्या एच आर 58 ई -7772 के टायर के नीचे आने के चलते कुचल गया । वही ट्रक के टायर की चपेट आने से गंभीर रूप से घायल बच्चे को प्रत्यक्षदर्शी तुरंत उठाकर डॉ सुशीला तिवारी
चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना पर हाथी खाल, दक्षिण गौजा जाली एवं
गौला गेट गोरा पड़ाव सैकड़ो ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए, सूचना के बाद हल्द्वानी मंडी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया परंतु लोग नहीं माने, घटना से नाराज भारी संख्या में हाथी खाल क्षेत्र की महिलाएं भी मौके पर एकत्र हो गई, तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे के साथ ही हाथी खाल गांव की सड़क बनाने की मांग को लेकर धरने में बैठ गई, महिलाओं का कहना है कि
लालकुआं स्टोन क्रेशर से भारी संख्या में वाहनों का लगातार आवागमन इस रोड से होता है, जिसके चलते सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, परंतु आज तक इस सड़क का सुध लेवा एवं निर्माण की सुध किसी ने नहीं ली है, जबकि क्षेत्र के ग्रामीण कई बार इस सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक सहित तमाम
अधिकारियों से मिलकर उन्हें यथा स्थिति से अवगत करा चुके है, इसके बावजूद आज तक किसी ने इस सड़क की सुध नहीं ली है, जबकि जर्जर हो चुकी इस सड़क पर रोजाना स्टोन क्रेशर से रेता बजरी लेकर सैकड़ो वाहन
ओवरलोड वाहन गुजरते है आज इस सड़क की हालत और अधिक खराब कर रहे हैं, मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा घटना एवं धरना स्थल पर पहुंचे पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे के साथ-साथ ग्रामीणों की मांग पर शीघ्र ही सड़क का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने एवं उसकी स्वीकृत कराए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए वही पीड़ित परिवार की ओर से ट्रक चालक एवं महान स्वामी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज कराया है वही घटना स्थल पर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने के आश्वासन के बाद ही मामला शांत कराया गया इस दौरान मौके पर तहसीलदार लालकुआं युगल किशोर पांडे, मोहित बोरा सहित मंडी चौकी पुलिस कर्मी नाराज ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए थे। सड़क की चौड़ाई कही पर 20 फिट,40 फिट अब रह गई महज कही पर 7 फिट, कही 15 फिट रहने से सड़क सकरी हो चुकी है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटानाए होते रहती है। कई लोग चोटिल हो चुके है वहीं ग्रामीणों मामले को लेकर भारी आक्रोष है ।