हल्दूचौड़ ( नैनीताल )
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र 11 से 3 बजे तक भरे गए। एक नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद एलबीएस में आज दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे गए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ पूनम म्यान ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय तनुजा सामंत व एबीवीपी के कार्तिक चंद्र, कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक गोस्वामी व संदीप सिंह, छात्रा उपाध्यक्ष के लिए पिंकी बिष्ट व उर्मिला कोरंगा, संयुक्त सचिव पद के लिए नितिन कुमार राजभर व क्षितिज जोशी, संकाय प्रतिनिधि विज्ञान पद के लिए अनुज सुयाल व रोहित बिष्ट ने नामांकन किया, साथ ही सचिव पद खजान चंद्र आर्य, उपाध्यक्ष पद पर साहिल शर्मा, सांस्कृतिक सचिव पद पर तनुजा व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर सचिन फुलारा ने नामांकन किया उक्त पदों में एक ही नामांकन के चलते इन प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय है।