मुंबई में नौका पलटी डूबने से 13 की मौत,99 अन्य को बचाया गया, कई लोग अभी लापता ……

मुंबई में नौका पलटी डूबने से 13 की मौत,99 अन्य को बचाया गया, कई लोग अभी लापता

मुंबई, 

महाराष्ट्र में मुंबई तट के नजदीक बुधवार को एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार तेरह लोगों की मौत हो गई जबकि 99 अन्य को बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि अभी भी कई लोग लापता हैं । और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौका मुंबई के नजदीक स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल एलीफेंटा द्वीप जा रही थी तभी शाम करीब चार बजे एक स्पीड बोट उससे टकरा गई । घटना का कथित वीडियो प्रसारित हुआ है। एक स्थानीय नेता ने दावा किया कि स्पीड बोट नौसेना की थी, लेकिन नौसेना की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना और तटरक्षक बल ने राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया है। अभियान में नौसेना की 11 नाव, समुद्री पुलिस की तीन नाव और तटरक्षक बल की एक नाव इस्तेमाल की जा रही हैं। खोज एवं बचाव अभियान के लिए चार हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। बचाव कार्य में क्षेत्रीय लोग व मछुआरे जुटे हुए हैं।

सम्बंधित खबरें