कार की टक्कर से 11 हजार बोल्ड की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, 18 हजार उपभोक्ता बिजली से महरूम ।

कार की टक्कर से 11 हजार बोल्ड की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, 18 हजार उपभोक्ता बिजली से महरूम ।

हैलो इंडिया 24×7,👉

हल्दूचौड़(नैनीताल)

विपरीत दिशा में आ रहे अनियंत्रित ट्राले द्वारा कट लिए जाने से अपनी जान बचाने के चलते कार चालक अनियंत्रित होकर 11 हजार बोल्ट की हाई टेंशन लाइन से जा टकराई जिससे कार में सवार पांचों की जान बच गई । घटना से दो फीडरों की बत्ती घंटों तक गुल हो गई, इस घटना में 13 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में समय गुजारना पड़ ।

              प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडेन गैस वाटलिंग प्लांट के समीप ही बीती मध्य रात्रि दो बजकर तीस मिनट के समय यू पी नंबर की कार  संख्या यू पी 78 डी ई 1130 हल्द्वानी की ओर जारी थी की वहीं विपरीत( उल्टी साईड)दिशा में सामने से आ रहे हैं एक अज्ञात ट्राले ने अचानक स्टोन क्रेशर की ओर काटे जाने के चलते कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और वह अपनी जान बचाने को अनियंत्रित होकर 11 हजार बोल्ड की विद्युत हाई टेंशन लाइन से जा टकराया इस दौरान कार में सवार सभी की जान बच गई । इस घटना में हाथी खाल फीडर एवं डूंगरपुर फीडर 12 घंटे तक बंद रहे वही सुबह जब विद्युत कर्मियों द्वारा लाईन को दुरुस्त करने के चलते हल्दूचौड़ भी छः घंटे बंद रहा जिसके चलते 18 हजार उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में परेशानी उठानी पड़ी

———————————-

हल्दूचौड़( नैनीताल)

सीसीटीवी की फुटेज में घटना की जानकारी जांची गई तो कार अपनी सही दिशा में विपरीत दिसा में एक ट्राला आता दिख रहा है वह अचानक स्टोन क्रेशर की ओर मोड़ देता है इस दौरान कार चालक अपनी जान बचाने को अनियंत्रित 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के पोलों से जा टकराया जिससे कार में सवार सभी जान बच गई इस दौरान ट्राला चालक मौके की नजाकत देख भाग निकला ।

पुष्कर सिंह मेहरा अवर अभियंता उप संस्थान धौला खेड़ा….

सम्बंधित खबरें