इंस्पायर अवार्ड में नैनीताल के 11 बाल वैज्ञानिक राज्य हेतु चयनित 

इंस्पायर अवार्ड में नैनीताल के 11 बाल वैज्ञानिक राज्य हेतु चयनित 

हल्दूचौड़( नैनीताल)

विज्ञान के माध्यम से समाज में योगदान देने के उद्देश्य से नैनीताल जिले की इंस्पायर अवार्ड की दो दिवसीय जनपदीय प्रदर्शनी 22 एवं 23 दिसंबर को पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में आयोजित की गई।  

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे इंस्पायर अवार्ड के जनपदीय नोडल अधिकारी एवं नैनीताल के जिला शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने उत्कृष्ट बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया।  

 राज्य स्तर हेतु 11 बाल वैज्ञानिकों में दीप्ति मेहता,  गौरव कुमार, आशीष कुमार, आदर्श न्योलिया, बबीता बिष्ट, कनिष्क सुयाल, तन्वी परिहार, मोहित कुमार, दक्ष तिवारी, हेमंत आर्या एवं हिमांशु नेगी का चयन किया गया। 

इस अवसर राष्ट्रीय स्तर से आए पर्यवेक्षक अनंत गुप्ता, निर्णायक मंडल के रवीन्द्र तिवारी एवं संतोष कुमार, प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, जिला समन्वयक डा हिमांशु पांडे, सहित संचालन हेतु दीपा पांडे एवं डा प्रीति मजगई सहित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास के मोती सिंह मेवाड़ी एवं  पुष्पा नगरकोटी को सम्मानित किया गया।  

जिला समन्वयक डा हिमांशु पांडे ने बताया कि प्रदर्शनी में 105 बाल वैज्ञानिकों को प्रतिभाग कर अपने मॉडल प्रस्तुत करने पर मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  

आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों अनिल राणा एवं सचिन पाठक के नेतृत्व में स्काउट भास्कर, अनमोल, हर्षित, विष्णु पाल, सहित गाइड भूमिका, मीनाक्षी आदि द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।

सम्बंधित खबरें