केंद्रीय सड़क मंत्री ने किया हरेला मेले का शुभारंभ,
हरियाली का संदेश देता है हरेला पर्व : टम्टा
भीमताल।
बृहस्पतिवार को केंद्रीय सड़क राज्य परिवहन मंत्री अजय टम्टा ने भीमताल के रामलीला मैदान मल्लीताल में किया हरेला मेले का शुभारंभ। वही
लोक गायक इंदर आर्या ने कुमाऊनी और गढ़वाली गीतों और स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंत्री टम्टा ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली का संदेश देता है। उन्होंने का भीमताल का हरेला मेला ऐतिहासिक है इसे राज्य स्तरीय मेला घोषित कराने का प्रयास किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कुमाऊं मंडल और गढ़वाल की सडकों को बेहतर किया जाएगा। इसके लिए काठगोदाम से नैनीताल तक डबल लाईन की सडकों और कैंची में टनल और टूलेन सड़क बनाने काम किया जाएगा। भीमताल में बाईपास चौड़ीकरण किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि बंद सडकों से यात्रियों और ग्रामीणों को समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए अधिकारियों को जल्द सड़क खोलने को कहा है। इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्या, ओखल कांडा ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा, मंडल अध्यक्ष कमला आर्या, योगेश तिवारी समेत तमाम लोग उपस्थित थे ।