100 मीटर दौड़ अंडर 17 में सूजल और100 मीटर दौड़ अंडर 17 में सूजल और तुलसी ने बाजी मारी जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
बागेश्वर।
डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में माध्यमिक शिक्षा की जिलास्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ।
प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित अंडर -17 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सूजल जोशी और तुलसी आर्या ने बाजी मारी। अंडर -14 आयु वर्ग के 200 मीटर दौड़ में आर्यन रौतेला और हर्षिता परिहार, 600 मीटर दौड़ में सचिन और खुशी धामी ने क्रमश: बालक और बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। लंबी कूद में आर्यन रौतेला और भावना खेतवाल अपने-अपने वर्ग में विजेता रहे। गोला क्षेपण के अंडर -14 बालक वर्ग में पवन सिंह और अंडर -17 के बालिका वर्ग में कृतिक बोरा ने बाजी मारी। प्रतियोगिता संयोजक दीप चंद्र जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में बागेश्वर, कपकोट, गरुड़, कांडा, बनलेख, काफलीगैर और बैसानी जोन के खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष सीईओ गजेंद्र सिंह सौन रहे, संचालन जिला खेल
समन्वयक कमलेश तिवारी ने किया। इस मौके पर अंजू कालाकोटी, कुंदन कालाकोटी, गोपाल मेहता, गोपाल भंडारी, राहुल खुल्बे, देवेंद्र कोरंगा, गोविंद डसीला, कुलदीप वर्मा, ललित नेगी आदि मौजूद रहे। तुलसी ने बाजी मारी जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
बागेश्वर। डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में माध्यमिक शिक्षा की जिलास्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ।
प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित अंडर -17 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सूजल जोशी और तुलसी आर्या ने बाजी मारी। अंडर -14 आयु वर्ग के 200 मीटर दौड़ में आर्यन रौतेला और हर्षिता परिहार, 600 मीटर दौड़ में सचिन और खुशी धामी ने क्रमश: बालक और बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। लंबी कूद में आर्यन रौतेला और भावना खेतवाल अपने-अपने वर्ग में विजेता रहे। गोला क्षेपण के अंडर -14 बालक वर्ग में पवन सिंह और अंडर -17 के बालिका वर्ग में कृतिक बोरा ने बाजी मारी। प्रतियोगिता संयोजक दीप चंद्र जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में बागेश्वर, कपकोट, गरुड़, कांडा, बनलेख, काफलीगैर और बैसानी जोन के खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष सीईओ गजेंद्र सिंह सौन रहे, संचालन जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने किया। इस मौके पर अंजू कालाकोटी, कुंदन कालाकोटी, गोपाल मेहता, गोपाल भंडारी, राहुल खुल्बे, देवेंद्र कोरंगा, गोविंद डसीला, कुलदीप वर्मा, ललित नेगी आदि मौजूद रहे।