देवेंद्र तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम, शिंदे, पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मंत्रिपरिषद का विस्तार अगले सप्ताह क्या है मामला ….. जाने महायुति गठबंधन में किसी अन्य मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई
मदन मधुकर
मुंबई।
देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। भाजपा नीत महायुति गठबंधन के नेताओं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। किसी अन्य मंत्री को शपच नहीं दिलाई गई। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिपरिषद का विस्तार अगले सप्ताह नागपुर में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले किया जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय ● मंत्रियों, विभिन्न राज्यों के सीएम के अलावा महायुति के समर्थक पहुंचे।
नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से निवाचित 54 वर्षीय फडणवीस को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली। राज्यपाल ने 60 वर्षीय शिंदे और 65 वर्षीय पवार को भी पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब दो सप्ताह बाद हुआ।
केंद्रीय मंत्री भी रहे: केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामदास अठावले सहित एनडीए से चिराग पासवान, जीतन राम मांझी पहुंचे।
मुंबई के आजाद मैदान में गुरुवार शाम भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन समेत कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और फिल्मी हस्तियां एवं खेल जगत के सितारे भी मौजूद रहे। प्रद
कई राज्यों के सीएम शामिल
मुंबई ।
योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, पुष्कर सिंह धामी, नायब रिरह सैनी, भूपेंद्र पटेल, हिमत बिस्व सरमा, विष्णु देव साय, डॉ मोहन यादव, भजनलाल शर्मा, मोहन चरण माझी, पेमा खाडू, एनबीरेन सिंह, माणिक साहा, प्रमोद सावंत, कॉनराह संगमा, नेफ्यू रियो, प्रेम सिंह तमांग, एन रंगास्वामी आदि कार्यक्रम में पहुंचे।
उद्योगपतियों का जमघट
मुंबई ।
उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नोएल टाटा कुमार मंगलम बिड़ला और अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी समारोह में उपस्थित थे। इस अवसर पर कई देशों के राजनयिक भी मौजूद थे।
विपक्ष के नेता शामिल नहीं हुए
मुंबई ।
शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए गए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र काग्रेस प्रमुख नाना पटोले जैसे विपक्ष के प्रमुख नेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इतना ही नहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी इस भव्य सभा में शामिल नहीं हुए।
40 हजार पार्टी समर्थकों के लिए की गई थी विशेष व्यवस्था
02 सप्ताह बाद हुआ शपथ ग्रहण चुनाव नतीजे आने के बाद
■ शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मंत्रिपरिषद की शपथ