आवासीय भवन के लिए लीज पर मिली थी भूमि, चल रहे थे व्यावसायिक प्रतिष्ठान, प्रशासन ने अनुबंध निरस्त करने के बाद की कार्रवाई ….  जाने क्या है पूरा मामला …… कुसुमखेड़ा चौराहे की पिंक बिल्डिंग पर गरजा पीला पंजा

आवासीय भवन के लिए लीज पर मिली थी भूमि, चल रहे थे व्यावसायिक प्रतिष्ठान, प्रशासन ने अनुबंध निरस्त करने के बाद की कार्रवाई ….  जाने क्या है पूरा मामला …… कुसुमखेड़ा चौराहे की पिंक बिल्डिंग पर गरजा पीला पंजा

👉 करन पाण्डे 👉

हल्द्वानी( नैनीताल)। 

सड़क और चौराहों के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन और लोनिवि ने अभियान आगे बढ़ाया तो कुसुमखेड़ा चौराहे स्थित पिंक विल्डिंग का ध्वस्तीकरण कर डाला। बृहस्पतिवार को जेसीबी मशीन का पीला पंजा तब तक वार करता रहा जब तक कि भवन पूरी तरह ध्वस्त नहीं हो गया। विरोध और भीड़ जुटने की आशंका के कारण काफी पुलिसकर्मी वहां तैनात किए गए थे। इसके बावजूद कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी के नेतृत्व में अवैध भवन को ध्वस्त करने का कार्य किया गया। एसडीएम वर्मा ने बताया कि यह भवन धनपाल सिंह के नाम था। उसे यह भूमि आवासीय भवन के लिए लीज पर दी गई थी, मगर इसका उपयोग व्यावसायिक रूप से किया जा रहा था।

पांच मंजिला इस भवन की छत पर मोबाइल टावर भी लगवा लिया गया था। भूतल के साथ ही अन्य मंजिलों पर कहीं एटीएम, कहीं बैंक शाखा तो कहीं दुकानें संचालित की जा रही थीं।

एसडीएम ने बताया कि लीज की शर्तों के उल्लंघन के कारण भूमि की लीज निरस्त करते हुए भवन स्वामी को दो माह में स्वयं भवन तोड़ने के निर्देश दिए गए थे। बताया कि तय अवधि में भवन पूरी तरह ध्वस्त नहीं किया गया। सिर्फ आधी ऊंचाई तक निर्माण तोड़ा गया। बृहस्पतिवार को प्रशासन और लोनिवि ने पूरा भवन ध्वस्त कर दिया।

डिजिटल वाच टावर बनाने की योजना

हल्द्वानी( नैनीताल)। 

लोक निर्माण विभाग ध्वस्त की गई पिंक बिल्डिंग के स्थान पर शहर का पहला डिजिटल वॉच टावर लगाने की योजना बना रहा है। अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि पुराना घंटाघर का कॉन्सेप्ट अब पिछड़ चुका है। इसलिए डिजिटल वॉच टावर का विचार है, जो शहर की आधुनिक पहचान बनेगा। अतिक्रमण हटाने का अभियान हल्द्वानी को एक बेहतर और सुव्यवस्थित शहर बनाने के उद्देश्य से चलाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि शहर का विकास और नियोजन सुनिश्चित किया जा सके। माई सिटी रिपोर्टर

हल्द्वानी ( नैनीताल )। 

मंगलपड़ाव से रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासन, निगम और लोनिवि एक साल से कवायद कर रहा है। इस अवधि में अलग-अलग विभाग की टीमें करीब 55 बार नपाई कर चुकी हैं। साथ ही शिफ्टिंग के लिए दुकानदारों को 22 दुकानें बनाकर दी जा चुकी हैं। इसके बाद भी चिह्नित

4000 वर्ग फुट सरकारी जमीन से हटाया कब्जा, निगम को मिली

हल्द्वानी( नैनीताल)।

नगर निगम प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कालाढूंगी रोड पर लाल डांट के समीप 4000 वर्ग फुट सरकारी जमीन से कब्जा हटाया। इसके लिए जेसीबी मशीन भी इस्तेमाल की गई। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि उक्त भूमि अब नगर निगम के स्वामित्व में आ गई है। मौके पर इस संबंध में बोर्ड भी लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस भूमि भूमि का उपयोग जनहित से जुड़े कार्यों के लिए किया जाएगा। इस मौके पर एई नवल नौटियाल, गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें